हाईटेंशन खंभे पर चढ़ा सिरफिरा आशिक, घंटों चला ड्रामा, प्रेमिका को बुलाने पर अड़ा रहा युवक
—बिजली कटवा कर युवक को सुरक्षित उतारने के लिए ग्रामीण समझाते रहे
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी मिर्जामुराद क्षेत्र के खरगरामपुर गांव में शुक्रवार को हाईटेंशन बिजली के खंभे पर चढ़े एक युवक को लेकर हड़कंप मच गया। विवाहिता प्रेमिका को बुलाने की जिद में अशोक चौहान नामक युवक खंभे पर चढ़ गया और नीचे उतरने से इंकार करते हुए कूदने की धमकी देने लगा। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने स्थिति की गंभीरता देखते हुए तत्काल बिजली विभाग को सूचना दी।
विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से हाईटेंशन लाइन की बिजली काट दी। इसी बीच घटना की जानकारी मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारी और ग्रामीण लगातार युवक को समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह अपनी मांग पर अड़ा रहा। काफी मशक्कत के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों और ग्रामीणों ने संयुक्त प्रयास से युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया। घटना के दौरान सोशल मीडिया पर भी इस पूरे प्रकरण को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आती रहीं।
