किसान पाठशाला के शुभारंभ पर बाराबंकी पहुंचे CM योगी, प्रगतिशील किसानों को करेंगे सम्मानित
बाराबंकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दौलतपुर पहुंचकर किसान पाठशाला और प्रगतिशील किसान सम्मेलन का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कृषि के भविष्य, वैज्ञानिक खेती, कम लागत में अधिक उत्पादन और किसानों की खुशहाली पर बड़ा संदेश दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि किसान पाठशाला किसानों के लिए सीख, नवाचार और आधुनिक खेती की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तकनीक, उन्नत बीज चयन, उचित सिंचाई और बेहतर प्रबंधन से किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि की जा सकती है।
बाराबंकी से रबी सत्र की किसान पाठशालाओं की शुरुआत हो चुकी है। इन पाठशालाओं में किसानों को वैज्ञानिक खेती, मिट्टी परीक्षण, सिंचाई पद्धति, उर्वरकों के संतुलित उपयोग, फसल सुरक्षा और नई तकनीकों की प्रशिक्षण सुविधा प्रदान की जाएगी।
सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने अवध क्षेत्र के 12 जिलों से आए प्रगतिशील किसानों से संवाद किया। किसानों की चुनौतियों, नवाचारों और भविष्य की संभावनाओं पर खुलकर चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उन चुनिंदा किसानों को सम्मानित भी किया, जिन्होंने तकनीकी खेती और उच्च उत्पादन के जरिए प्रदेश में नई मिसाल पेश की है।
सीएम योगी ने कहा कि खेती को आधुनिक बनाना ही किसान की आय बढ़ाने का एकमात्र रास्ता है और किसान पाठशाला इस दिशा में महत्वपूर्ण क्रांति लाएगी। बाराबंकी से शुरू हुआ यह अभियान अब पूरे प्रदेश में विस्तारित किया जाएगा, जिससे आगामी रबी सत्र में उत्पादन बढ़ने और किसानों के आत्मनिर्भर बनने की उम्मीद है।
