मेरठ में ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी एवं किसान पाठशाला (The Million Farmers School-8.0) का होगा आयोजन
मेरठ। वर्ष 2025-26 में रबी 2026 में दो दिवसीय ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी,किसान पाठशाला (द मिलियन फार्मर्स स्कूल-8.0) का आयोजन दिनांक आज 12 दिसम्बर 2025 से 29 दिसम्बर 2025 तक ग्राम पंचायतों के सहकारी समिति/प्रा0वि0/उ0प्रा0वि0/पंचा
कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिकता के आधार पर पैक्स सोसायटी, किसान कल्याण केन्द्र, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं प्राथमिक विद्यालय पर कराया जाये। प्रत्येक विकास खण्ड में सर्वाधिक क्षेत्राच्छादन वाली चार प्रमुख फसलों का चयन किया जाये। पिछले तीन वर्षों की सर्वाधिक उत्पादकता प्राप्त करने वाले 05 प्रगतिशील कृषकों/कृषि सखियों का चयन किया जाये एवं इनके द्वारा ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठियों/किसान पाठशालाओं में उदबोधन कराया जाये। ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी/किसान पाठशालाओं के आयोजन में मा0 जनप्रतिनिधियों एवं एफपीओ के सदस्यों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करायी जायें।
