झांसी। झांसी मंडल के पुलिस महानिरीक्षक (IG) आकाश कुलहरि ने ककरबई थाने के थानेदार को कड़ी फटकार लगाई है। मामला तब सामने आया जब एक किसान फरियाद लेकर IG के पास पहुँचा और बताया कि उसकी मेड को तोड़ दिया गया है, लेकिन थाने में कई चक्कर लगाने के बावजूद उसकी सुनवाई नहीं हो रही।
IG कुलहरि ने इस पर नाराजगी व्यक्त की और तत्काल थानेदार को फोन लगाकर मामले की जानकारी ली। थानेदार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति थाने पर नहीं आया है। इस पर IG कुलहरि ने कहा कि यह कैसे संभव है कि फरियादी दूर से थाने तक आया, लेकिन आपके पास नहीं पहुँचा। IG ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस पर आपको सस्पेंड कर देना चाहिए और चाहे फरियादी आपके पास आए या नहीं, आप उनके पास जाकर समस्या का निराकरण करें और पूरी जानकारी मुझे दें।
IG कुलहरि ने वीडियो में संबंधित अधिकारी से सवाल किया कि 700 किलोमीटर की दूरी तय करने के बावजूद पीड़ित को न्याय नहीं मिला और यह केवल पांच किलोमीटर की दूरी तय करना अधिकारियों के लिए क्यों मुश्किल है। उन्होंने अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी याद दिलाते हुए तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया।
इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद झांसी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। IG द्वारा उठाया गया यह कदम थानों में जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण संकेत माना जा रहा है।