मेरठ। थाना किठौर पुलिस ने जानलेवा हमला करने की घटना में शामिल तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कसला व डण्डा बरामद किया है। दिनांक 8 दिसंबर को थाना किठौर पर वादी इकराम पुत्र वसीयत निवासी ग्राम ललियाना थाना किठौर द्वारा तहरीर दी गई थी। जिसमें बताया गया कि ग्राम ललियाना के रहने वाले युवकों जमशेद निवासी ग्राम ललियाना थाना किठौर आदि ने उसको जान से मारने की नीयत से बलकटी से सिर पर प्रहार किया तथा उसके पुत्र अंजार व समीर पर घर में घुसकर हमला कर दिया। तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 602/25 धारा 191(2)/191(3)/109(1)/333/351(3)/3(5) बीएनएएस पंजीकृत किया गया।
आज थाना किठौर पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर जमशेद पुत्र वसीयत, कादिर पुत्र जमशेद एवं खुर्शेद उर्फ भूरे पुत्र वसीयत निवासी ग्राम ललियाना थाना किठौर को ग्राम ललियाना अड्डे से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक कसला एवं एक डण्डा बरामद किया है।