फतेहाबाद में ट्राला चालक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से टकराया कैंटर, क्लीनर की मौत, चालक घायल
फतेहाबाद। नेशनल हाइवे 9 सिरसा रोड पर एक ट्राला चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रहा कैंटर ट्राले से जा टकराया। इस हादसे में कैंटर में सवार क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कैंटर चालक घायल हो गया। घायल चालक को उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस को दी शिकायत में पंजाब के फाजिल्का के गांव पतरेवाला निवासी संदीप सिंह ने कहा है कि वह पिछले तीन साल से दलीप कुमार निवासी गांव निहालखेड़ा के आयशर कैंटर पर ड्राईवर के पद पर काम करता है।
इसके बाद मौका देखकर ट्राला चालक ट्राला लेकर मौके से फरार हो गया। उसने देखा कि क्लीनर गुरनाम सिंह की बॉडी कैंटर के अंदर बुरी तरह फंसी हुई थी और उसकी मौत हो चुकी थी। बाद में सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल चालक को फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से उसे अग्रोहा रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में सदर फतेहाबाद पुलिस ने शुक्रवार को घायल चालक की शिकायत पर ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
