नोएडा: नोट दुगना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, भारी बरामदगी
नोएडा। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में नोट दुगना करने के का लालच देकर ठगी करने वाले 6 टप्पेबाजों को ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के थाना बिसरख पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने करीब 5 लाख 75 हजार रुपए नकद, नोट गिगने की मशीन, 2 कार, फर्जी आधार कार्ड, 6 मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किया है।
डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम शुभम तिवारी, नवीन सिंह, इंद्रमणि, गौरव गुप्ता, रितेश तथा चंचल है। उन्होंने बताया कि इंद्रमणि के खिलाफ पूर्व में तीन, चंचल के खिलाफ दो, रितेश के खिलाफ एक, शुभम के खिलाफ एक, नवीन के खिलाफ एक, गौरव के खिलाफ एक मुकदमे दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने कुल 5,75,000 रुपए नकद, एक नोट गिनने की मशीन, एक ग्राइंडर, 6 मोबाइल फोन, तीन ट्रॉली बैग जिनमें नोटनुमा कागज की गड्डी भरी हुई थी, 5 फर्जी कूट रचित आधार कार्ड, दो इंटरनेट गूगल, घटना में प्रयुक्त 2 कार बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में एमकॉम, इंजीनियर, रैपीडो ड्राइवर तथा 12वीं पास हैं।
