नोएडा: जिलाधिकारी मेधा रूपम ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण पर राजनीतिक दलों के साथ की बैठक
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर की जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी गौतमबुद्धनगर मेधा रूपम की अध्यक्षता में एनआईसी सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के लिए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण प्रक्रिया से संबंधित सभी प्रमुख कार्यों गणना प्रपत्रों के वितरण एवं प्राप्ति, डिजिटाइजेशन, मैपिंग तथा एएसडी मतदाताओं के विवरण पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को एएसडी सूची भी उपलब्ध कराई। उन्होंने बताया कि आगामी 12 दिसंबर को प्रत्येक मतदान केंद्रों पर बीएलओ एवं बीएलए की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें बीएलओ द्वारा बीएलए को मृतक, अनुपलब्ध व अनट्रेसेबल, स्थायी रूप से स्थानांतरित, डुप्लीकेट अथवा अन्य श्रेणी वाले मतदाताओं की सूची प्रदान की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से कहा कि अपने-अपने स्तर से जनपद के मतदाताओं को भी ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें, ताकि अधिक से अधिक युवा मतदाता भी फॉर्म-6 भरकर निर्वाचक नामावली में सम्मिलित हो सकें एवं फार्म 8 संकलित कर उन्हें बीएलओ के माध्यम से निर्वाचन कार्यालय को भी उपलब्ध कराये ताकि बीएलओ द्वारा प्राप्त फॉर्म का सत्यापन कर नामावली में प्रविष्टि सुनिश्चित की जा सके।
बैठक के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने डूब क्षेत्र हैबतपुर, बिसरख, कुलेसरा, चिपियाना आदि क्षेत्रों के संबंध में सुझाव प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी ने सभी सुझावों पर कहा कि किसी भी क्षेत्र में कोई भी पात्र मतदाता, मतदाता सूची में सम्मिलित होने से वंचित नहीं रहेगा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
