ग्रेटर नोएडा: टप्पेबाजों ने कार से मोबाइल व नकदी उड़ाई, दो बाइकों की भी चोरी
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में एक मूर्ति के पास से सड़क हादसा का रूप देकर टप्पेबाजों ने एक व्यक्ति की कार से दो मोबाइल फोन, नकदी, डेबिट व क्रेडिट कार्ड आदि चोरी कर लिया। इसके अलावा बदमाशों ने थाना बिसरख व थाना सेक्टर-63 क्षेत्र से दो लोगों की मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि विनय कुमार अवस्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-52 से एक मूर्ति चौक की तरफ जा रहे थे। पीड़ित के अनुसार जैसे ही वह एक मूर्ति चौक के पास पहुंचे, दो अनजान लोगों उनके पास भाग कर आए। उन्होंने कहा कि आपने हमें टक्कर मार दिया है। दोनों कार का शीशा जोर-जोर से बजाना शुरू कर दिया। पीड़ित के अनुसार एक व्यक्ति उनसे बात कर रहा था, दूसरी साइड में उसका साथी खड़ा था। जैसे ही उनका ध्यान भटका बदमाशों ने कार में रखा हुआ दो कीमती मोबाइल फोन, 2,500 नकद, डेबिट और क्रेडिट कार्ड आदि चोरी कर लिया।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रविनंदन कुमार सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सुपरटेक को विलेज सोसायटी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल गौर सिटी डबल पुलिया के पास खड़ी की थी। वहां से अज्ञात बदमाशों ने बाइक चोरी कर ली। वहीं थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि विकास यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह चोटपुर कॉलोनी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल बृजेश यादव के मकान के अंदर खड़ी की थी, वहां से अज्ञात बदमाशों ने बाइक चोरी कर ली।
तीनों पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
