नोएडा एयरपोर्ट को दिल्ली के सराय काले खां से सीधे RRTS से जोड़ने की योजना तैयार, गाजियाबाद रूट पर नहीं बनी सहमति
नोएडा। नोएडा एयरपोर्ट को देश की राजधानी दिल्ली के सराय काले खां से सीधे रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) से जोड़ने की एक नई और महत्वाकांक्षी योजना तैयार की गई है। इस रूट के बन जाने से एयरपोर्ट से लोगों का दिल्ली आना-जाना बेहद आसान हो जाएगा, साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना सिटी निवासियों को भी खासी सुविधा मिलेगी।
अब नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) नए रूट की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करेगा। यह नई योजना तेज और सुलभ यातायात के लिए लगभग 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली रैपिड रेल को दिल्ली-एनसीआर के निवासियों तक पहुंचाएगी।
नया प्रस्तावित रूट
सराय काले खां दिल्ली में आरआरटीएस, बस टर्मिनल और मेट्रो का एक महत्वपूर्ण इंटरचेंज प्वाइंट है। यहाँ से प्रस्तावित नया रूट इस प्रकार है:
-
सराय काले खां (दिल्ली)
-
नोएडा सिटी सेंटर
-
फेज-2 (नोएडा)
-
सूरजपुर (ग्रेटर नोएडा)
-
नोएडा एयरपोर्ट
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना प्राधिकरण शैलेंद्र भाटिया ने गुरुवार को बताया कि आरआरटीएस के माध्यम से नोएडा एयरपोर्ट को यमुना सिटी, ग्रेटर नोएडा और नोएडा होते हुए सराय काले खां से जोड़ने की योजना है। उन्होंने बताया कि एनसीआरटीसी नए रूट की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करेगा, जिसके आधार पर केंद्र और राज्य सरकार इस महत्वपूर्ण परियोजना को अंतिम स्वीकृति देगी।
नोएडा हवाई अड्डे की कॉमर्शियल उड़ानें नए वर्ष में शुरू होनी हैं। इसे देखते हुए एयरपोर्ट की दिल्ली-एनसीआर में कनेक्टिविटी की कवायद तेज कर दी गई है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
