ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार की चपेट में आए तीन लोगों की मौत, पुलिस जांच में जुटी
नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आने से महिला व बुजुर्ग सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि मनोज कुमार झा पुत्र शीलाकान्त निवासी हल्द्वानी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार उनके पिता शीलाकांत झा रात को सुतियाना मंदिर से दर्शन करके अपने घर पैदल लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए हल्द्वानी मोड़ के पास उन्हें टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां से डॉक्टर ने उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया। सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान शीलाकांत झा की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि रविंद्र कुमार नागर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका भाई अमित कुमार मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनकी भांजी अंजू को बैठाकर नयागांव स्थित अपने रिश्तेदारी में जा रहे थे। भट्ठा गोल चक्कर के पास एक ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। इस घटना में उनके भाई का सिर ट्रक के टायर के नीचे आ गया, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई तथा उनकी भांजी को गंभीर चोट आई है।
थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक पुनीत कुमार ने बताया कि परथला के पास एक कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए रूबी उम्र 38 वर्ष को टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
