
मीरजापुर। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में शुक्रवार सुबह गो तस्करों की अदलहाट थाना पुलिस से मुठभेड़ हो गई। एक तस्कर गोली लगने से घायल हुआ, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से वाहन में लदे 37 गोवंशों को मुक्त कराया है। अभियुक्त का एक साथी मौके से फरार हो गया।
अदलहाट थाना प्रभारी अजय सेठ ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि एक डीसीएम में 37 वध के लिए गोवंशों को लेकर दो युवक जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने शेरपुर तिराहे के पास चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस ने डीसीएम रुकवाने की कोशिश की तो दो तस्कर वाहन से कूदकर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली से एक तस्कर घायल हुआ जिसे पकड़ लिया गया। दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा है।
थाना प्रभारी ने बताया कि घायल तस्कर की पहचान हापुड़ के मुरादपुर निवासी अफजाल अहमद के रूप में हुई है। उसके पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से डीसीएम वाहन (यूपी 37 बीटी 4013) से 37 गोवंशों को मुक्त कराया। तस्कर के पास से तमंचा,कारतूस बरामद हुआ है। तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।