यूपी में 65 लाख फर्जी मतदाता सूची से हटाए गए, ईवीएम पर सवाल जनता का अपमान: ब्रजेश पाठक
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गुरुवार को लखीमपुर खीरी के दौरे पर पहुँचे, जहाँ उन्होंने एसआईआर (विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण) अभियान, जिले के विकास कार्यों की प्रगति और कानून-व्यवस्था से जुड़े अभियानों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर करारा प्रहार किया और मतदाता सूची में किए गए बड़े पैमाने पर सुधार की जानकारी दी।
65 लाख फर्जी या मृतक मतदाता सूची से बाहर
ईवीएम पर सवाल राजनीति नहीं, जनता का अपमान
समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया। पाठक ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष अपनी हार छिपाने के लिए ईवीएम और पूरे सिस्टम को कटघरे में खड़ा करता है, जबकि वास्तव में यह जनता के निर्णय का अनादर है।
उन्होंने कहा, "हर चुनाव हारने के बाद अखिलेश यादव ईवीएम पर सवाल उठाते हैं। यह राजनीति नहीं है, यह जनता के जनादेश का सीधा अपमान है। भाजपा सरकार पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ काम कर रही है।"
अधिकारियों को कड़े निर्देश
डिप्टी सीएम ने एसआईआर पुनरीक्षण, बीएलओ की तैनाती, घर-घर सत्यापन और सरकारी योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि किसी भी सरकारी योजना में लापरवाही और ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
भाजपा कार्यकर्ताओं से उन्होंने बूथ स्तर पर सक्रिय रहकर बीएलओ की सहायता से एसआईआर फॉर्म भरवाने की अपील की। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि एक मजबूत वोटर लिस्ट ही निष्पक्ष चुनाव की नींव होती है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
