सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के थाना सदर बाजार क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी में रहने वाली एक महिला के साथ साइबर ठगों ने 1.99 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता ने बैंक में रकम न पहुंचने पर गूगल से नंबर निकाला था। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आवास विकास कॉलोनी निवासी अंजू विज ने तहरीर देकर बताया कि बेटी निति अमेरिका में रहती है और हर माह घरेलू खर्च के लिए उनके एसबीआई खाते और पति के यूनियन बैंक खाते में रुपये भेजती है, लेकिन इस बार भेजी गई रकम खाते में नहीं पहुंची। समस्या जानने के लिए उन्होंने गूगल पर बैंक का नंबर सर्च कर सहायता केंद्र से बात करने की कोशिश की। पीड़िता ने बताया कि कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने खुद को बैंक कर्मी बताते हुए उनसे खातों का बैलेंस चेक करने को कहा।
इसके बाद उनके एसबीआई खाते से 99,500 रुपये और पति सुरेंद्रपाल के यूनियन बैंक खाते से भी 99,500 रुपये निकाल लिए गए। महिला को तब पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुकी है। पीड़िता ने ठगी के बाद राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। थाना सदर बाजार पुलिस ने भी नंबर की जांच शुरू कर दी है।