नोएडा: बेटी से दहेज में स्कॉर्पियो-21 लाख की मांग, ससुराल वालों ने किया गंभीर उत्पीड़न
नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के थाना रबूपुरा में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी के ससुराल पक्ष के लोग दहेज में स्कॉर्पियो कार और 21 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी न होने पर ये लोग उसके साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों ने 26 नवंबर को उसके साथ मारपीट कर उसे अधमरा कर दिया। सूचना पाकर वह अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे तथा बेटी को बेहोशी की हालत में उठाकर जेवर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए नोएडा के जिला अस्पताल में रेफर किया गया। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी बेटी का उपचार करवाने के बाद उक्त घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने शिवानी के पति सचिन, सासा बाला देवी, ससुर अशोक कुमार, ननद आंचल तथा महेंद्र और साधना देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
