मेरठ। मेरठ में बाहरी राज्यों से आकर निवास कर रहे लोगों का विशेष सत्यापन अभियान चलाया है। ये अभियान एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। थाना प्रभारी AHTU द्वारा पुलिस बल के साथ विशेष सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के अंतर्गत थाना कंकरखेड़ा क्षेत्रांतर्गत खड़ौली एवं भोला रोड स्थित झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में निवास कर रहे बाहरी राज्यों के व्यक्तियों का गहन सत्यापन किया गया। ये सभी व्यक्ति प्रायः जनपद बरपेटा, बोंगाईगांव एवं गोलपाड़ा (राज्य–असम) के रहने वाले पाए गए।
सत्यापन प्रक्रिया के दौरान कुल 61 परिवारों के 123 सदस्यों के आधार कार्ड एवं उपलब्ध पहचान-पत्र एकत्र किए गए, जिनका विस्तृत सत्यापन संबंधित माध्यमों से कराया जा रहा है, जिससे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, असामाजिक तत्व या फर्जी पहचान का प्रयोग करने वालों की सही पहचान सुनिश्चित की जा सके।
इस दौरान पुलिस टीम द्वारा सभी व्यक्तियों को आवश्यक पहचान-पत्र साथ रखने, पते का सही विवरण उपलब्ध कराने, किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि से दूर रहने तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में हिदायत दी गयी।