मेरठ: पेशेवर जमानतदारों के सत्यापन अभियान पर पुलिस ने की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक
मेरठ। जमानतदार के सत्यापन अभियान को लेकर पुलिस लाइन में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक बहुउद्देशीय हॉल में हुई। जिसमें मॉनिटरिंग सेल द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान — जमानतदारों के सत्यापन के संबंध में जानकारी दी गई। यह अभियान दिनांक 24 नवंबर से 24 दिसंबर तक चलाया जाएगा। अभियान का उद्देश्य जनपद में पेशेवर जमानतदारों की पहचान कर अपराध नियंत्रण को बेहतर बनाना है।
बैठक एडीजी मेरठ भानु भास्कर, डीआईजी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में तथा एसएसपी मेरठ विपिन ताडा के पर्यवेक्षण में, नोडल अधिकारी, एसपी क्राइम के नेतृत्व में हुई।
बैठक में मॉनिटरिंग सेल प्रभारी निरीक्षक मय स्टाफ, जनपद के समस्त थानों के पैरोकार एवं न्यायालयों के समस्त कोर्ट मोहर्रिर उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान निम्न महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए गए। जिसमें कोई भी जमानतदार पुनः किसी अन्य अभियोग में जमानत न ले सके, इसके लिए कड़ा सत्यापन किया जाए। जमानतदार द्वारा दर्शाई गई संपत्ति का मूल्य जमानत राशि से कम नहीं होना चाहिए। जमानतदारों के विरुद्ध कोई भी आपराधिक अभियोग विचाराधीन न हो तथा वे किसी भी अभियोग में दोषी न पाए गए हों। अपराध नियंत्रण हेतु पेशेवर जमानतदारों का सही चिन्हांकन एवं उनके विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई अनिवार्य है। सभी पैरोकारों एवं कोर्ट मोहर्रिरों को निर्देशित किया गया कि दैनिक प्रविष्टियां अपने कार्यलेखों/रजिस्टरों में अनिवार्य रूप से अंकित करें एवं समय-समय पर अभिलेखों का अवलोकन कराएं। फर्जी दस्तावेजों व अभिलेखों से संबंधित मामलों में सत्यापन कराकर दोषी पाए जाने पर ठोस एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
