मेरठ में थाना लोहियानगर पुलिस ने 35 किग्रा एल्युमीनियम तार के साथ शातिर चोर शुएब को गिरफ्तार किया
मेरठ। थाना लोहियानगर पुलिस ने एनसीआर के जिलों से मेरठ में आकर चोरी और डकैती की घटना को घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के एक शातिर 25 हजारी को गिरफ्तार किया है। शातिर के कब्जे से 35 किलोग्राम एल्युमीनियम तार बरामद हुआ है। रोबिन बंसल पुत्र सुभाष चन्द बंसल नि0 गुलमोहर पार्क बागपत रोड के फर्म महालक्ष्मी एस्टेट डेवलपर्स ग्राम जैनपुर उर्फ नगला शेर खां में एक कालोनी का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके लिए बिजली की लाइन बनायी जा रही थी। इसके लिए बिजली के दो बन्ड़ल केबिल रखा हुआ था।
पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस धारा 310(2)/317(3) बीएनएस में दर्ज किया। पुलिस ने इस मामले में आदिल साहित पांच चोरों को दिनाक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
आज थाना लोहियानगर पुलिस ने ईनामी अभियुक्त शुएब पुत्र जमील अहमद नि0 के-ब्लाक सीलमपुर थाना सीलमपुर (दिल्ली) को मिल्लत रेजिडेंसी दिल्ली रोड से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 35 किलोग्राम एल्युमीनियम तार बरामद बरामद किया गया है।
