'वंदे मातरम्' भारत के भविष्य का भी सपना, कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के दबाव में इसके टुकड़े किये: मोदी

On

नयी दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वंदे मातरम् को गाते हुए आजादी के दीवाने फांसी के फंदे पर झूल जाते थे और इस गीत की गूंज ने अंग्रेजों की नींद उड़ा दी थी लेकिन कांग्रेस तुष्टीकरण के लिए मुस्लिम लीग के समक्ष झुक गयी और इस गीत के टुकड़े कर दिये।
वंदे मातरम् की रचना के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में लोक सभा में विशेष चर्चा की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में राष्ट्र भक्ति का मंत्र बना यह प्रेरक गीत स्वतंत्र भारत के भविष्य का भी सपना है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जो वंदे मातरम 1905 में महात्मा गांधी को नेशनल एंथम के रूप में दिखता था, जो देश प्रेमियों को बल प्रदान करता था, उसके खिलाफ मुस्लिम लीग के नेता मोहम्मद अली जिन्ना ने 15 अक्टूबर 1937 को लखनऊ में नारा बुलंद कर दिया । कांग्रेस पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष जवाहर लाल नेहरू ने जिन्ना के बयानों का तगड़ा जवाब देने के बजाय पांच दिन बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस को चिठ्ठी लिख कर जिन्ना की भावना का समर्थन करते हुए लिखा कि 'वंदे मातरम् की आनंद मठ वाली पृष्ठभूमि मुसलमानों को इरिटेट कर (चिढ़ा) सकती है।"
श्री मोदी ने कहा, "नेहरू जी कहते हैं, मैंने वंदे मातरम गीत का बैकग्राउंड पढ़ा है।" नेहरू जी फिर लिखते हैं, "मुझे लगता है कि यह जो बैकग्राउंड है, इससे मुस्लिम भड़केंगे।" उसके बाद कांग्रेस ने 26 अक्टूबर को कांग्रेस कार्यसमिति में इस गीत के उपयोग की समीक्षा करने का बयान दे दिया था। देश भर में इसके विरोध के बावजूद कांग्रेस ने उस बैठक में वंदे मातरम् के साथ समझौता कर लिया। पार्टी के फैसले के बाद इस गीत के टुकड़े कर दिए।
प्रधानमंत्री ने कहा, 'उस फैसले को चोला यह पहनाया गया कि यह तो सामाजिक सद्भाव का काम है। लेकिन इतिहास इस बात का गवाह है कि कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के सामने घुटने टेक दिए और मुस्लिम लीग के दबाव में किया और कांग्रेस का यह तुष्टीकरण की राजनीति को साधने का एक तरीका था।"
उन्होंने कहा, ' तुष्टीकरण की राजनीति के दबाव में कांग्रेस वंदे मातरम के बंटवारे के लिए झुकी, इसलिए कांग्रेस को एक दिन भारत के बंटवारे के लिए झुकना पड़ा।... आज भी कांग्रेस और उसके साथी और जिन-जिन के नाम के साथ कांग्रेस जुड़ा हुआ है सब, वंदे मातरम पर विवाद खड़ा करने की कोशिश करते हैं।"
श्री मोदी ने कहा कि वंदे मातरम् की यात्रा की शुरुआत बंकिम चंद्र जी ने 1875 में की थी और यह गीत ऐसे समय लिखा गया था, जब 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के बाद अंग्रेज सल्तनत बौखलाई हुई थी। उनके 1882 में लिखे उपन्यास आनंद मठ में इसका समावेश किया गया।
श्री मोदी ने कहा, " आजाद भारत के सपने को सींचा था वंदे भारत की भावना ने, समृद्ध भारत के सपने को सींचेगी वंदे मातरम् की भावना, उन्हीं भावनाओं को लेकर के हमें आगे चलना है। हमें आत्मनिर्भर भारत बनाना है और 2047 में देश विकसित भारत बन कर रहेगा।"
श्री मोदी ने कहा, " जिसने वंदे मातरम जैसी पवित्र भावना को भी विवादों में घसीट दिया। मैं समझता हूं कि आज जब हम वंदे मातरम के 150 वर्ष का पर्व बना रहे हैं, यह चर्चा कर रहे हैं, तो हमें उन परिस्थितियों को भी हमारी नई पीढ़ियां को जरूर बताना हमारा दायित्व है, जिसकी वजह से वंदे मातरम के साथ विश्वासघात किया गया।" उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् सिर्फ गीत या भाव गीत नहीं बल्कि जो हमारे लिए प्रेरणा है और हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के लिए झकझोरने वाला स्वर है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ' हम आत्मनिर्भर भारत का सपना लेकर के चल रहे हैं, उसको पूरा करना है। वंदे मातरम हमारी प्रेरणा है।" श्री मोदी ने कहा , " हम स्वदेशी आंदोलन को ताकत देना चाहते हैं, (आज) समय बदला होगा, रूप बदले होंगे, लेकिन पूज्य गांधी ने जो भाव व्यक्त किया था, उस भाव की ताकत आज भी हमें मौजूद है और वंदे मातरम् हमें (उससे) जोड़ता है।"
प्रधानमंत्री ने कहा "वंदे मातरम् देश की प्राचीन पृष्ठभूमि और सांस्कृतिक परंपरा का आधुनिक अवतार है। बंकिमदा ने जब वंदे मातरम् की रचना की थी तो यह गीत स्वाभाविक रूप से आजादी की लड़ाई का स्वर बना और पूरे देश के आजादी के योद्धाओं को मुग्ध करने का मंत्र बन गया। वंदे मातरम् हजारों वर्ष की सांस्कृतिक ऊर्जा थी, इसमें आजादी का जज्बा भी था और आजाद भारत की दृष्टि भी थी। इस गीत के हर शब्द देशवासियों को हौसला देने वाले थे। उसमें संदेश दिया गया था कि लड़ाई जमीन हथियाने की नहीं और सिर्फ आजादी पाने की नहीं है बल्कि यह देश की समृद्धि का भी संकल्प है। इस गीत का सिर्फ जन जन से जुड़ाव नहीं रहा है बल्कि यह गीत हमारी आजादी की लंबी गाथा की अभिव्यक्ति भी है।"
श्री मोदी ने कहा, "वंदे मातरम् जनजीवन की धारा प्रवाह यात्रा का नाम है और इस गीत के सामने आने के बाद से अंग्रेज समझ गये थे कि अब भारत में रहना आसान नहीं है इसलिए उन्होंने देश को टुकड़ों में बांटने की चाल चली और 'बांटो तथा राज करो' की नीति को चुना। बंगाल के विभाजन को इसकी प्रयोगशाला बनाया गया। बंगाल की बौद्धिक शक्ति तब पूरे देश को ताकत देती थी। बंगाल पूरे देश को प्रभावित करता था। अंग्रेजों का मानना था कि अगर बंगाल को तोड़ दिया तो देश में आसानी से राज किया जा सकता है और 1905 में उन्होंने बंगाल विभाजन का पाप किया तो वंदे मातरम् बंगाल की एकता के लिए चट्टान की तरह खड़ा रहा। गली गली में इस गीत की गूंज सुनाई दे रही थी। वंदे मातरम् देश के लिए चट्टान और अंग्रेजों के लिए संकट बन गया था।"
उन्होंने कहा कि अंग्रेज समझ गये थे कि बंगाल से निकला वंदे मातरम् का भाव पूरे देश में जिस भाव के साथ फैल गया है उससे देश में आजादी के वेग को रोकना आसान नहीं है इसलिए उन्होंने वंदे मातरम् बोलने पर भी सजा का प्रावधान कर दिया। इस गीत को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया। इसके बावजूद वंदे मातरम् गीत गाते हुए प्रभात फेरियां बंगाल की गली गली में निकलती थी और बंगाल की गलियों से निकली यह आवाज पूरे देश की आवाज बन गई थी। छोटे छोटे बच्चों को वंदे मातरम् गाने पर उनके साथ जुल्म किया गया। बच्चों ने वंदे मातरम् मंत्र को अपनी ताकत सिद्ध कर दिया था। जांबाज वंदे मातरम् जय घोष के साथ फांसी पर चढ़ गये।

लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन न्यूज़ Picture

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !

नवीनतम

कांग्रेस ने नवजोत कौर सिद्धू को किया निष्कासित, बोलीं- मैं पार्टी में हूं, लीडरशिप से चल रही है बात !

नयी दिल्ली - पंजाब कांग्रेस में अनुशासनहीनता के आरोप में सस्पेंड होने के बाद नवजोत कौर सिद्धू ने मंगलवार को...
Breaking News  राष्ट्रीय 
कांग्रेस ने नवजोत कौर सिद्धू को किया निष्कासित, बोलीं- मैं पार्टी में हूं, लीडरशिप से चल रही  है बात !

एनडीए संसदीय दल की मीटिंग में पीएम मोदी ने कहा- देश अब पूरी तरह से ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ फेज में

  नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) संसदीय दल के नेताओं से कहा उन्होंने...
Breaking News  मुख्य समाचार  राष्ट्रीय 
एनडीए संसदीय दल की मीटिंग में पीएम मोदी ने कहा- देश अब पूरी तरह से ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ फेज में

शीर्ष कंपनियों के सीईओ ने पीएम मोदी से मुलाकात की, भारत में निवेश और विस्तार की प्रतिबद्धता को दोहराया

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंगलवार को दुनिया की कई दिग्गज कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों ने मुलाकात की।...
Breaking News  मुख्य समाचार  राष्ट्रीय 
शीर्ष कंपनियों के सीईओ ने पीएम मोदी से मुलाकात की, भारत में निवेश और विस्तार की प्रतिबद्धता को दोहराया

मुजफ्फरनगर में किंग्स विला-7 वेडिंग रिसोर्ट पर जीएसटी की बड़ी कार्रवाई, पाँच करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी

मुजफ्फरनगर। स्टेट जीएसटी विभाग की विशेष जांच विंग (एसआईबी) टीम ने जिले में शादी समारोह और पार्टियों के नाम पर...
Breaking News  मुख्य समाचार  मुज़फ़्फ़रनगर 
मुजफ्फरनगर में किंग्स विला-7 वेडिंग रिसोर्ट पर जीएसटी की बड़ी कार्रवाई, पाँच करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी

मेरठ में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम टीम का विरोध, होटल मालिक को आया हार्ट अटैक

मेरठ। मेरठ के हापुड़ अड्डा चौराहे पर सोमवार को नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची, जिसका स्थानीय व्यापारियों ने...
Breaking News  उत्तर प्रदेश  मेरठ 
मेरठ में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम टीम का विरोध, होटल मालिक को आया हार्ट अटैक

उत्तर प्रदेश

मेरठ में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम टीम का विरोध, होटल मालिक को आया हार्ट अटैक

मेरठ। मेरठ के हापुड़ अड्डा चौराहे पर सोमवार को नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची, जिसका स्थानीय व्यापारियों ने...
Breaking News  उत्तर प्रदेश  मेरठ 
मेरठ में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम टीम का विरोध, होटल मालिक को आया हार्ट अटैक

मेरठ में जिस्मफरोशी रैकेट का पर्दाफाश, प्रॉपर्टी मालिक विकास त्यागी गिरफ्तार, संरक्षण देने का आरोप

मेरठ। मेरठ पुलिस ने तीन माह पूर्व नौचंदी क्षेत्र में जिस्मफरोशी के अनैतिक धंधे का पर्दाफाश किया था। इस मामले...
Breaking News  उत्तर प्रदेश  मेरठ 
मेरठ में जिस्मफरोशी रैकेट का पर्दाफाश, प्रॉपर्टी मालिक विकास त्यागी गिरफ्तार, संरक्षण देने का आरोप

मेरठ में नशे में ड्यूटी पर मिले एसओ और चौकी इंचार्ज, SSP ने किया लाइन हाजिर; मकबरा डिग्गी विवाद में कार्रवाई

मेरठ। मकबरा डिग्गी क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मकान विवाद को लेकर हुए पथराव और मारपीट के मामले की...
Breaking News  उत्तर प्रदेश  मेरठ 
मेरठ में नशे में ड्यूटी पर मिले एसओ और चौकी इंचार्ज, SSP ने किया लाइन हाजिर; मकबरा डिग्गी विवाद में कार्रवाई

मेरठ में सरोजनी अग्रवाल के NCR मेडिकल कॉलेज के रिकॉर्ड रूम में भीषण आग, ईडी-सीबीआई जांच के बीच आग से उठे सवाल

मेरठ। मेरठ-हापुड़ रोड स्थित नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एनसीआर मेडिकल कॉलेज) के सर्वर और रिकॉर्ड रूम में...
Breaking News  उत्तर प्रदेश  मुख्य समाचार  मेरठ 
मेरठ में सरोजनी अग्रवाल के NCR मेडिकल कॉलेज के रिकॉर्ड रूम में भीषण आग, ईडी-सीबीआई जांच के बीच आग से उठे सवाल