मेरठ सेंट्रल मार्केट: ध्वस्तीकरण के आदेश से व्यापारियों में तनाव, काले बैनर लगाकर विरोध
मेरठ। मेरठ के सेंट्रल मार्केट में एक बार फिर से ध्वस्तीकरण की तलवार लटक रही है। ध्वस्तीकरण के आदेशों से व्यापारियों में तनाव बढ़ा है। इसके विरोध में व्यापारियों ने बाजार में काले बैनर लगा दिए हैं और व्यापार व परिवार बचाने की गुहार लगा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के ताज़ा आदेशों के बाद बाजार में मलबा उठाने का काम भी शुरू हो गया है।
सेंट्रल मार्केट में ध्वस्तीकरण के आदेश से व्यापारियों में डर है। व्यापारी आवास एवं विकास परिषद के अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों से मिलकर गुहार लगा रहे हैं। बाजार स्ट्रीट के लिए भी व्यापारियों को शमन शुल्क जमा कराना होगा। इसके लिए आठ से 110 फीट तक प्रतिष्ठान ध्वस्त करने होंगे, तभी बात बनेगी।
व्यापारियों ने सेंट्रल मार्केट में काले बैनर लगा दिए हैं। व्यापार बचाओ संघर्ष समिति की ओर से एक लाख परिवारों की रोजी-रोटी पर संकट का हवाला देकर व्यापार व परिवार बचाने की मांग की गई।
सेंट्रल मार्केट के आवासीय भवन 661/6 में व्यावसायिक कॉम्पलेक्स के ध्वस्तीकरण के सुप्रीम कोर्ट ने 17 दिसंबर को आदेश दिए थे। करीब 10 महीने तक ध्वस्तीकरण न होने पर आरटीआई कार्यकर्ता लोकेश खुराना की ओर से अवमानना याचिका दायर की गई। इस पर आवास एवं विकास परिषद ने 26 व 27 अक्तूबर को इसे ध्वस्त करा दिया। इसमें 22 दुकानदार इमारत गिरने के बाद एकाएक सड़क पर आ गए।
