मेरठ में पुलिस मुठभेड़ में दो पशु चोरों के पैर में लगी गोली, चार गिरफ्तार
मेरठ। थाना किठौर पुलिस ने भैंस चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चार शातिर पशु चोर गिरफ्तार किए हैं। जिनमें से दो पशु चोरों की निशानदेही पर अवैध तमन्चा बरामदगी के दौरान पुलिस पर फायरिंग की गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों शातिर पशु चोरों के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गए। पशु चोरों के कब्जे से अवैध तमन्चा मय खोखा कारतूस व चोरी गयी भैस व कटिया बरामद की गई है।
दिनांक 29 नवंबर को आसिफ पुत्र कामुददीन निवासी ग्राम असीलपुर थाना किठौर ने थाने पर तहरीर दी कि अज्ञात चोरों द्वारा उसके घेर से एक भैंस व एक कटिया को चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में थाना किठौर पर मु0अ0स0 587/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान शहजाद पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम राधना थाना किठौर,नासिर पुत्र मुनकाद निवासी अमीनाबाद उर्फ बडागाव थाना परीक्षितगढ, आलिम पुत्र खालिद निवासी ग्राम ललियाना, इमरान पुत्र रहीसुल निवासी ललियाना थाना किठौर मेरठ, साजिद पुत्र वसीरुद्दीन निवासी नई बस्ती शाहजहापुर किठौर, फुरकान पुत्र शमशुद्दीन निवासी मौ0 अंबीपाढा ग्राम ललियाना थाना किठौर मेरठ और साजिद पुत्र उम्मेद निवासी मौ0 अंबीपाढा ग्राम ललियाना थाना किठौर के नाम सामने आए।
जिनमें से गश्त के दौरान साईफन चौकी क्षेत्र की नहर पटरी से गाडी बुलेरो मैक्स पिकअप के साथ साजिद पुत्र वसीरुद्दीन निवासी नई बस्ती शाहजहापुर किठौर, इमरान पुत्र रहीसुल निवासी ललियाना थाना किठौर को गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशानदेही पर भैंस व कटिया को बरामद किया गया। मौके से फुरकान पुत्र शमशुद्दीन और साजिद पुत्र उम्मेद निवासीगण मौ0 अंबीपाढा ग्राम ललियाना थाना किठौर को भी गिरफ्तार किया गया। शहजाद पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम राधना थाना किठौर मेरठ,नासिर पुत्र मुनकाद निवासी अमीनाबाद उर्फ बडागाव थाना परीक्षितगढ वर्तमान पता कस्बा व थाना किठौर जनपद मेरठ, आलिम पुत्र खालिद निवासी ग्राम ललियाना थाना किठौर मौका पाकर फरार हो गए थे।
पशु चोर साजिद पुत्र वसीरुद्दीन व इमरान पुत्र रहीसुल ने पूछताछ में चोरी की घटना करने से पूर्व शाहजहांपुर नहर पटरी पर कैंची के पुल के पास नहर विभाग की खाली पडी जमीन के अन्दर अवैध शस्त्र ले जाने व पुनः उसी स्थान पर रखने की बात कही। पुलिस की टीम शस्त्र बरामदगी के लिए दोनों को मौेके पर लेकर गई। जहां दोनों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में पशु चोर साजिद पुत्र वसीरुद्दीन निवासी नई बस्ती शाहजहापुर किठौर और इमरान पुत्र रहीसुल निवासी ललियाना थाना किठौर गोली लगने से घायल हो गये। दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है।
