कोलकाता। अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी शनिवार को 14 साल बाद भारत पहुंचे। उनके साथ उरुग्वे के स्ट्राइकर लुईस सुआरेज और अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल भी थे। तीनों खिलाड़ी रात करीब 2:30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे और सुबह 11 बजे मेसी ने अपने 70 फीट ऊंचे स्टैच्यू का वर्चुअल उद्घाटन किया, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी मौजूद रहे।
मेसी अब हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम के लिए रवाना हो गए हैं, जहां शाम 7 बजे 7x7 फुटबॉल मैच खेलेंगे। इस इवेंट में म्यूजिकल कॉन्सर्ट भी आयोजित किया जाएगा, इसके बाद एग्जिबिशन मैच होगा और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की जाएगी।
इस दौरान पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने घटना के सिलसिले में राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी। उन्होंने यह कदम फैंस की शिकायतों के बाद उठाया, जिसमें कहा गया कि टिकट महंगे होने के कारण पसंदीदा खिलाड़ी को देख पाना मुश्किल हो गया।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर मेसी और सभी खेल प्रेमियों से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि स्टेडियम इवेंट में मिसमैनेजमेंट देखकर उन्हें झटका लगा है और उच्च स्तरीय समिति द्वारा घटना की जांच कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना से उन्हें दुख हुआ और इसके लिए वे माफी मांगती हैं।
