जालौन में बीच सड़क कार स्टंटबाजी, बस स्टैंड पर दौड़ाई तेज रफ्तार गाड़ी
जालौन। जिले से एक खतरनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बीच सड़क कार सवार युवक ने स्टंटबाजी कर लोगों की जान खतरे में डाल दी। यह घटना कोंच कोतवाली क्षेत्र के व्यस्ततम बस स्टैंड की बताई जा रही है।
कहा जा रहा है कि कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए स्टंट जैसी हरकतें कीं, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रही। गनीमत रही कि इस दौरान कोई गंभीर दुर्घटना नहीं हुई, लेकिन घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, कोंच कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है और कार चालक की पहचान कर कार्रवाई की बात कही जा रही है।
लोगों का कहना है कि अगर ऐसे लापरवाह युवकों पर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
देखें पूरा वीडियो...
