सरदार पटेल की 75वीं पुण्यतिथि पर सीएम योगी का बड़ा बयान | धारा 370 से पूरा हुआ पटेल का सपना
लखनऊ। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 75वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राजधानी लखनऊ में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हजरतगंज स्थित सरदार पटेल प्रतिमा स्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सरकार और संगठन से जुड़े कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
सीएम ने यह भी कहा कि सरदार पटेल ने देश के विभाजन का पुरजोर विरोध किया और भारत की एकता और अखंडता के लिए जीवनभर संघर्ष किया। उन्होंने रियासतों के एकीकरण में उनकी भूमिका को याद करते हुए कहा कि निज़ाम और नवाबों को देश छोड़ना पड़ा और सैकड़ों रियासतों का एकीकरण कर सरदार पटेल ने एक मजबूत भारत की नींव रखी।
कार्यक्रम के दौरान मौजूद नेताओं ने भी सरदार पटेल के देशभक्ति, साहस और निर्णायक नेतृत्व को याद किया। उन्होंने कहा कि आज का भारत उन्हीं के दिखाए रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।
श्रद्धांजलि सभा में युवाओं को सरदार पटेल के विचारों, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति से प्रेरणा लेने का संदेश भी दिया गया। आयोजन में यह संकल्प लिया गया कि देश की एकता और अखंडता हमेशा बनी रहे।
सरदार वल्लभभाई पटेल की 75वीं पुण्यतिथि पर लखनऊ में यह कार्यक्रम श्रद्धा, सम्मान और राष्ट्रभावना के साथ संपन्न हुआ।
देखें पूरा वीडियो...
