कानपुर।कानपुर में एक बार फिर कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है। बर्रा–जरौली इलाके में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर मनोज भदौरिया के घर पर बदमाशों ने बमबाजी की। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि हमलावर कार से मौके पर पहुंचे थे और घर के बाहर बम फेंककर फरार हो गए।
सूत्रों के मुताबिक, बदमाशों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए कार की नंबर प्लेट पर कालिख पोत रखी थी, ताकि उनकी पहचान न हो सके। बम फेंकने की यह पूरी वारदात घर और आसपास लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है। धमाके की आवाज से आसपास के लोग सहम गए और बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल आए। गनीमत रही कि इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, हालांकि संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।
घटना की जानकारी मिलते ही कानपुर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और हमले के पीछे की वजह जानने में जुटी है। प्रारंभिक तौर पर आपसी रंजिश या संगठन से जुड़ा विवाद भी जांच के दायरे में माना जा रहा है।