गाजियाबाद। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गाजियाबाद के लोनी इलाके में चल रही फर्जी दवाओं की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक फैक्ट्री का मालिक है। पुलिस ने फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में नकली दवाएं बरामद की हैं, जिनमें मुख्य रूप से त्वचा रोग से संबंधित दवाएं शामिल थीं।
जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच ने पहले सदर बाजार इलाके में छापेमारी की और यहां से आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि गाजियाबाद के लोनी में नकली दवाओं की फैक्ट्री चल रही है। इसके बाद पुलिस ने लोनी स्थित फैक्ट्री पर छापा मारा, जहां भारी मात्रा में नकली मेडिसिन और अन्य सामान बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपियों और फैक्ट्री से बरामद नकली दवाओं को देखते हुए पुलिस ने कहा कि ये दवाएं लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकती थीं। इन दवाओं की सप्लाई पूरे नॉर्थ इंडिया में की जा रही थी। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि और किन राज्यों में दवाओं की सप्लाई हुई और इस रैकेट में अन्य कौन-कौन शामिल हैं। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।