शामली पुलिस की बड़ी कामयाबी: एक महीने में 111 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद
एक महीने में बरामद किए 25 लाख रुपये के 111 गुमशुदा मोबाइल फोन
पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने बताया कि ये सभी मोबाइल फोन केंद्र सरकार के सीईआईआर (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल की मदद से बरामद किए गए हैं। जिले की सर्विलांस सेल और विभिन्न थानों की टीमों ने मिलकर इस अभियान को सफल बनाया। सीईआईआर पोर्टल एक ऐसा तकनीकी प्लेटफॉर्म है जो गुम हुए या चोरी हुए मोबाइल फोनों को ट्रैक करने, ब्लॉक करने और बरामद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जैसे ही कोई व्यक्ति अपना फोन गुम होने की शिकायत दर्ज कराता है, उसका आईएमईआई नंबर पोर्टल पर दर्ज किया जाता है, जिससे फोन का दुरुपयोग रोका जा सकता है और उसे ट्रेस किया जा सकता है।
एसपी सिंह ने आगे बताया कि जनपद में मोबाइल गुमशुदगी की शिकायतें आने पर त्वरित कार्रवाई के सख्त निर्देश सभी थानों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा, “हमारी कोशिश है कि हर शिकायत पर फौरन एक्शन लिया जाए ताकि पीड़ित को जल्द से जल्द राहत मिल सके। सीईआईआर पोर्टल ने इस काम को काफी आसान बना दिया है।” पुलिस की इस सक्रियता से न केवल लोगों का खोया हुआ सामान वापस मिल रहा है, बल्कि मोबाइल चोरी करने वाले अपराधियों में भी डर पैदा हो रहा है।
यह कोई पहला मौका नहीं है जब शामली पुलिस ने ऐसी सफलता हासिल की हो।
पिछले कुछ महीनों में भी जिले में कई गुमशुदा फोन बरामद किए जा चुके हैं। लेकिन इस बार एक महीने की छोटी अवधि में 111 फोन बरामद करना वाकई सराहनीय है। बरामद हुए फोनों में स्मार्टफोन की अधिक संख्या है, जिनकी कीमत हजारों रुपये तक है। कुछ फोन तो 50 हजार रुपये से अधिक कीमत के भी बताए जा रहे हैं। इन फोनों के मालिकों में छात्र, व्यापारी, गृहिणियां और नौकरीपेशा लोग शामिल हैं, जिन्होंने अपना कीमती डिवाइस खोकर काफी परेशानी झेली थी।
