'19 दिसंबर को बदल जाएगा भारत का प्रधानमंत्री, देश को मिलेगा मराठी पीएम'; पृथ्वीराज चव्हाण के दावे से सियासी हलचल तेज
नई दिल्ली। देश की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने एक सनसनीखेज दावा किया है, जिसने सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। उन्होंने पिंपरी-चिंचवड़ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा है कि 19 दिसंबर को भारत का प्रधानमंत्री बदल जाएगा और इस बार देश को एक मराठी प्रधानमंत्री मिलेगा।
अमेरिका से कनेक्शन का दावा: अपने दावे के समर्थन में पृथ्वीराज चव्हाण ने अमेरिका की राजनीतिक घटनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका में एक व्यक्ति, जो इजराइल का गुप्तचर बताया जाता है, उसने कई बड़े नेताओं के बंगलों में कैमरे लगाकर स्टिंग ऑपरेशन किया था। चव्हाण के मुताबिक, अमेरिका में एक नया कानून लाया जा रहा है और उसी के तहत 19 दिसंबर को इन बड़े नेताओं के नाम सार्वजनिक किए जाएंगे। उन्होंने जेफ्री एपस्टीन फाइल्स का भी हवाला दिया और कहा कि अमेरिका में मचे इस राजनीतिक तूफान का असर भारत तक भी पहुंच सकता है, जिससे देश के प्रधानमंत्री पद पर बदलाव हो सकता है।
बीजेपी का कड़ा पलटवार: पृथ्वीराज चव्हाण के इस दावे पर भाजपा ने कड़ा पलटवार किया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि अमेरिका में जो भी हो रहा है, उसका भारत की सरकार या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोई लेना-देना नहीं है। भाजपा नेताओं ने मराठी व्यक्ति के प्रधानमंत्री बनने और प्रधानमंत्री बदलने के दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया है। भाजपा का आरोप है कि यह सब प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जानबूझकर फैलाई जा रही अफवाहें हैं और यह एक सोची-समझी रणनीति के तहत किया जा रहा है ताकि देश में भ्रम और अस्थिरता का माहौल बनाया जा सके।
फिलहाल, कांग्रेस समर्थक इसे बड़े राजनीतिक बदलाव का संकेत मान रहे हैं, वहीं भाजपा इसे कोरी अफवाह बता रही है। अब सबकी नजरें 19 दिसंबर पर टिकी हैं, जब यह साफ होगा कि यह दावा सिर्फ बयानबाजी था या इसके पीछे कोई बड़ा राजनीतिक मोड़ छिपा है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
