बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सोमवार की सुबह तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मसौली थाना क्षेत्र के बिरौली गांव स्थित समीर इंटरनेशनल स्कूल के पास एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार चालक बेटे और माँ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को काटकर मृतकों के शवों को बाहर निकाला। वही गंभीर घायल महिला को हॉस्पिटल में भिजवाया। इस हादसे के बाद लखनऊ गोंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया।
जो पुलिस के घंटो प्रयास के बाद हटवाया जा सका। स्थानीय लोगों के अनुसार अज्ञात वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर से कार पूरी क्षतिग्रस्त हो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे जा गिरी। कार चालक का शव कार में बुरी तरीके से फंस गया था। जिसे गैस कटर की मदद से काटकर बाहर निकाला गया।
लखनऊ की ओर से कार से परिवार सहित अपने घर श्रावस्ती जा रहे। संतोष कुमार मिश्रा (40) उनकी माँ शांती देवी (65) की इस सड़क हादसे मे मौके पर ही मौत हो गई। जबकि संतोष की पत्नी संतोषी देवी (37) गंभीर घायल हो गई।जिनको इलाज के लिए चिकित्सालय रेफर कर दिया गया था। थाना प्रभारी निरीक्षक मसौली अमित प्रताप सिंह ने बताया की सीसीटीवी में देखकर अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है। मृतको के पारिवारिक जनों को सूचित कर दिया गया है। घायल महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। शवों को पीएम के लिए जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है।