जालौन। जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां रामलीला जैसे पवित्र धार्मिक आयोजन के नाम पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लग रहे हैं। मामला जालौन जिले की एट नगर पंचायत का है, जहां रामलीला के मंच पर बार-बालाओं द्वारा डांस कराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आरोप है कि जिस मंच पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चरित्र का मंचन होना चाहिए था, वहां फूहड़ और आपत्तिजनक नृत्य प्रस्तुत किए गए। इस घटना से स्थानीय लोगों और धार्मिक संगठनों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।
लोगों का कहना है कि यह न सिर्फ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि रामलीला की परंपरा और गरिमा के भी खिलाफ है। मामले के सामने आने के बाद प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
फिलहाल, प्रशासन की ओर से जांच की बात कही जा रही है। अब देखना होगा कि इस मामले में जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई होती है और रामलीला जैसे धार्मिक आयोजनों की मर्यादा को कैसे बनाए रखा जाता है।