डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दिया बड़ा बयान, ‘लालू यादव की अवैध संपत्ति पर खुलेगा सरकारी स्कूल’
पटना (बिहार)। बिहार के उपमुख्यमंत्री और गृह विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी के एक बयान ने राज्य की राजनीति में एक बार फिर गरमाहट ला दी है। सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की अवैध संपत्तियों को लेकर एक तीखी टिप्पणी की है।
सम्राट चौधरी के इस बयान के बाद बिहार का सियासी माहौल गरमा गया है। सत्तारूढ़ गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी गठबंधन (महागठबंधन), खास तौर से आरजेडी, अब इस मुद्दे पर सीधे आमने-सामने आ गए हैं।
डिप्टी सीएम का यह बयान दिखाता है कि वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए लालू यादव और उनके परिवार पर लगे अवैध संपत्ति के आरोपों को चुनावी या राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने से नहीं हिचकेगी। इस बयान पर आरजेडी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आने की पूरी संभावना है, जिससे राज्य में राजनीतिक बयानबाजी और तेज हो सकती है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
