इंस्पेक्टर विक्रांत में अनुस्मृति सरकार का रहस्यमयी डबल रोल; दो किरदारों के बीच की 'अदृश्य जंग' से बढ़ा फिल्म का रोमांच
मुंबई। बॉलीवुड में जब भी डबल रोल की बात होती है, तो दर्शकों की उत्सुकता स्वाभाविक रूप से बढ़ जाती है। लेकिन आगामी फिल्म ‘इंस्पेक्टर विक्रांत’ में यह रोमांच सिर्फ कहानी तक सीमित नहीं है। अभिनेत्री अनुस्मृति सरकार एक ऐसे डबल रोल के साथ सामने आ रही हैं, जो केवल दो किरदारों की प्रस्तुति नहीं, बल्कि दो ज़िंदगियों के बीच की अदृश्य जंग है।
दो दुनियाओं के बीच की लड़ाई: इस चुनौतीपूर्ण किरदार की तैयारी को अनुस्मृति खुद “दो दुनियाओं के बीच की लड़ाई” कहती हैं। उन्होंने दोनों रोल्स के लिए पूरी तरह विपरीत अप्रोच अपनाई—जिसमें अलग मेकअप, अलग बॉडी लैंग्वेज, वॉइस मॉड्युलेशन में सूक्ष्म बदलाव और पोस्चर तक में स्पष्ट अंतर शामिल था। उन्होंने बताया कि “डबल रोल सुनने में जितना ग्लैमरस लगता है, करना उतना ही मुश्किल होता है। यह एक फिल्म में दो फिल्में करने जैसा है।”
अनुस्मृति ने हालिया महिला-प्रधान डबल रोल्स, खासकर कृति सैनन की ‘दो पत्ती’ में परफॉर्मेंस का ज़िक्र करते हुए कहा कि ऐसे किरदार कलाकार को अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलने का मौका देते हैं।
आज जब बॉलीवुड में महिला-केंद्रित कहानियाँ नए आयाम छू रही हैं, तब यह डबल रोल एक सशक्त कला-रूप बन चुका है, जहाँ अभिनय, मनोविज्ञान और रहस्य एक साथ सांस लेते हैं। ‘इंस्पेक्टर विक्रांत’ की रिलीज़ नज़दीक है और यह सवाल लगातार गूंज रहा है—क्या अनुस्मृति सरकार दो चेहरे दिखा रही हैं या ऐसा सच खोलने वाली हैं, जिसके लिए बॉलीवुड अब तक तैयार नहीं था?
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
