मुजफ्फरनगर। जिले के थाना पुरकाजी क्षेत्र में पुलिस ने लूट की एक गंभीर वारदात का खुलासा करते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिलों, अवैध तमंचे, कारतूस और चाकू बरामद किए हैं।
इस मामले में पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। 13 दिसंबर को रण्डावली मार्ग पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पीछा करने पर बदमाश चन्दन फार्म हाउस मार्ग की ओर मुड़े और पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश कार्तिक गोली लगने से घायल हो गया, जबकि तीन अन्य अभिषेक, भरत और शाहबान को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस, चाकू और लूट में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और मामले में विधिक कार्रवाई जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता बताया और कहा कि इलाके में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतत प्रयास जारी रहेंगे।
