मुजफ्फरनगर एसएसपी ने अफसरों संग किया फ्लैग मार्च; कानून-व्यवस्था परखी, संदिग्धों की सघन चेकिंग
मुजफ्फरनगर। जनपद में कानून-व्यवस्था को अभेद्य बनाए रखने और आमजन में सुरक्षा का भरोसा कायम करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने देर रात्रि नगर क्षेत्र में पुलिस बल के साथ व्यापक फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस की मुस्तैदी और यातायात नियंत्रण की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया।
मौके पर मौजूद पुलिस बल की सतर्कता, ट्रैफिक नियंत्रण व्यवस्था और रात्रि गश्त की प्रभावशीलता का जायजा लेते हुए उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे आपराधिक गतिविधियों पर कडी नजर रखें, संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की प्रभावी चेकिंग सुनिश्चित करें, तथा किसी भी आपात स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फ्लैग मार्च के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग कराते नजर आए। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई भी की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर सिद्धार्थ के. मिश्र सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
