बिजनौर: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत
बिजनौर। जिले के नगीना थाना क्षेत्र में शनिवार को तेज रफ्तार पिकअप और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिजनौर भेज दिया।
नगीना थाना प्रभारी अवनीश मान ने बताया कि यह सड़क हादसा नगीना थाना क्षेत्र के गोयल पब्लिक स्कूल के पास हुआ। मुर्गे से लदे तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गया और उसकी जान चली गई। मृतक की पहचान बढ़ापुर थाना के मधपुरी गांव निवासी जसवंत सिंह (40) के रूप में हुई। परिजनों से पता चला है कि रविवार को उनके साढ़ू ज्ञान सिंह की बेटी अनीता की शादी थी। कोटद्वार से बारात आनी थी, जिसकी तैयारी में जसवंत सिंह लगे थे। शनिवार को वह नगीना सब्जी मंडी, सब्जी लेने जा रहे थे तभी सड़क हादसे में उनकी जान चली गई। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।
