गुरुग्राम: फर्जीवाड़े से दूसरों की जमीन बेचकर धोखाधड़ी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार..ठगे थे 45 लाख रुपये
-फर्जीवाड़े के इस गिरोह के बाकी सदस्यों की भी पुलिस को तलाश
गुरुग्राम। दूसरों की जमीन दिखाकर फर्जी एग्रीमेंट के माध्यम से धोखाधड़ी व ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-17 की ओर से यह गिरफ्तारी की गई है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शनिवार को बताया कि आरोपी ने फर्जी कागजात दिखाकर 45 लाख रुपये की ठगी की थी।
जानकारी के अनुसार छह जून 2024 को आर्थिक अपराध शाखा-2 गुरुग्राम को एक शिकायत मिली थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि वर्ष-2023 में उसकी मुलाकात अश्वनी चौधरी नामक व्यक्ति से हुई थी। अश्वनी चौधरी ने स्वयं को एक बड़े प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट ग्रुप का सदस्य बताते हुए जमीन खरीदने का प्रस्ताव रखा। अश्वनी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से उसको जमीन में इन्वेस्टमेंट का लालच दिया। गांव मंडकोला व नोएडा की जमीन से संबंधित फर्जी एग्रीमेंट किए।
पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपी ने पुलिस पूछताछ में गुरुग्राम व उत्तर-प्रदेश में जमीन से संबंधित ठगी की दो अन्य वारदातों को अंजाम देने का भी खुलासा किया। आरोपी ने बताया कि वह अश्वनी चौधरी व कविंद्र सिंह के गिरोह का सदस्य है। वे फर्जी जमीन खरीदने वाली पार्टी बनकर लोगों को ऊंचे दामों का लालच देते हैं। फर्जी एग्रीमेंट करके उनके साथ ठगी करते हैं। उसको फर्जीवाड़ा करने बदले 10 प्रतिशत कमीशन मिलता था। आरोपी विजय शर्मा को पुलिस हिरासत रिमांड की अवधि पूर्ण होने के बाद 12 दिसंबर 2025 को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
