भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराने के लिए हरिद्वार से मथुरा तक पदयात्रा करेंगी कवि सिंह
हरिद्वार। भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने और गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिए जाने के लिए अभियान चला रही देशभक्त गायिका कवि सिंह मंगलवार को हरकीपैड़ी पर पूजा अर्चना कर अपनी पदयात्रा का दूसरा चरण शुरू करेंगी। प्रैस क्लब में सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए गायिका ने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना, गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा देने के साथ हिन्दी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलाना उनका लक्ष्य है। जिसके लिए वे निरंतर पदयात्रा कर रही हैं। मंगलवार को दूसरे चरण में हरिद्वार से मथुरा तक पदयात्रा शुरू करेंगी।
पदयात्रा हरिद्वार से चलकर मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि पहुंचेगी और भगवान श्रीकृष्ण को गंगाजल अर्पित कर यात्रा का समापन किया जाएगा। कवि सिंह ने कहा कि 25 दिन तक चलने वाली पदयात्रा के दौरान वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगी और उपवास पर रहेंगी।
कवि सिंह ने कहा कि यात्रा के प्रथम चरण में उन्हें हिंदू धर्मावलंबियों को पूर्ण समर्थन मिला है। लक्ष्य पूरा होने तक समाज में जनजागरण जारी रखेंगी।
गायिका के अभियान को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा करते हुए श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड से शुरू होने वाली कवि सिंह की यात्रा अवश्य सफल होगी। पदयात्रा सरकार को जगाने का काम करेगी।
प्रैसवार्ता के दौरान पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने भी अपने विचार रखे और सरकार से भारत को हिदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की।
