मुज़फ्फरनगर में चलती ट्रेन से युवती को दिया धक्का, मुजफ्फरनगर रेलवे यार्ड में गंभीर घायल मिली
मुजफ्फरनगर: जनपद के रेलवे यार्ड में शुक्रवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवती लावारिस हालत में गंभीर रूप से घायल पड़ी मिली। युवती को गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायल युवती का बयान
होश में आने पर लड़की ने बताया कि उसे चलती ट्रेन से किसी ने धक्का दे दिया, जिसके कारण वह पटरी के पास जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती की हालत नाजुक बनी हुई है।
-
मानवीय संवेदनशीलता: अस्पताल चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक सोनू कुमार भी सूचना पर इमरजेंसी में पहुँचे और उन्होंने युवती से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। दरोगा सोनू कुमार ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए 108 एम्बुलेंस के माध्यम से युवती को बेहतर उपचार के लिए मेरठ मेडिकल रेफर कराया और उसके परिजनों को भी सूचित किया।
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवती को धक्का देने वाला कौन था और इसके पीछे क्या वजह थी। मामले की विस्तृत जाँच जारी है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
