यूपी में 61 IPS अफसरों का प्रमोशन जल्द, प्रवीण कुमार और तरुण गाबा बनेंगे ADG, मेरठ, सहारनपुर, गोरखपुर SSP बनेंगे DIG
लखनऊ- उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में नए साल (2026) में 61 आईपीएस अधिकारियों को विभिन्न रैंकों पर पदोन्नति मिलेगी, जो रिक्तियों के आधार पर होगी। यह प्रमोशन एसपी से लेकर डायरेक्टर जनरल (डीजी) रैंक तक के अधिकारियों को प्रभावित करेगा, इस परिवर्तन में अयोध्या और लखनऊ के आईजी और मेरठ व सहारनपुर के एसएसपी भी शामिल है।
डीजी रैंक में प्रमोशन (ADG से DG)
-
1 मार्च को डीजी बनने वाले:
-
जीआरपी के एडीजी प्रकाश डी. (1994 बैच) - डीजी संदीप सालुंके के रिटायरमेंट पर।
-
एडीजी रूल्स एंड मैन्युअल एलवी एंटनी देव कुमार (1994 बैच) - डीजी होमगार्ड एम के बशाल के रिटायरमेंट पर।
-
एडीजी पावर कॉर्पोरेशन जय नारायण सिंह (1994 बैच) - दिपेश जुनेजा के रिटायरमेंट पर (28 फरवरी)।
-
-
1 मई को डीजी बनने वाले:
-
कानपुर जोन के एडीजी आलोक सिंह (1995 बैच) - एडीजी ईओडब्ल्यू नीरा रावत के रिटायरमेंट पर (30 अप्रैल)।
-
-
1 जून को डीजी बनने वाले:
-
एडीजी जोन गोरखपुर मुथा अशोक जैन (1995 बैच) - एलवी एंटनी देव कुमार के रिटायरमेंट पर (31 मई)।
-
-
1 सितंबर को डीजी बनने वाले:
-
लखनऊ के पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर (1995 बैच) - मुथा अशोक जैन के रिटायरमेंट पर (31 अगस्त)।
-
आईजी से एडीजी रैंक में प्रमोशन
2001 बैच के 3 अफसर प्रमोशन पाकर एडीजी बनेंगे:
-
लखनऊ रेंज के आईजी तरुण गाबा
-
अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार
-
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में जॉइंट सीपी आशुतोष कुमार
डीआईजी से आईजी रैंक में प्रमोशन
2008 बैच के 6 डीआईजी रैंक के अफसर आईजी बनेंगे।
एसपी से डीआईजी रैंक में प्रमोशन (2012 बैच)
2012 बैच के 15 आईपीएस अफसरों को डीआईजी की रैंक में प्रमोशन मिलेगा, जिनमें से 6 वर्तमान में जिलों के कप्तान हैं:
-
आशीष तिवारी (एसएसपी सहारनपुर)
-
विपिन टाडा (एसएसपी मेरठ)
-
संकल्प शर्मा (एसएसपी लखीमपुर खीरी)
-
अभिषेक यादव (एसपी पीलीभीत)
-
सोमेन बर्मा (एसपी मिर्जापुर)
-
राज करन नय्यर (एसएसपी गोरखपुर)
-
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर प्रोफार्मा प्रमोशन पाने वाले: सुजाता सिंह और सलमान ताज पाटिल।
एसपी से एसएसपी रैंक में प्रमोशन (2013 बैच)
2013 बैच के 32 अफसरों को एसपी से एसएसपी के पद पर प्रमोशन दिया जाएगा। इनमें शामिल हैं: सुनीति, अनुराग आर्या, अभिषेक महाजन, आशीष श्रीवास्तव, ख्याति गर्ग, गौरव ग्रोवर, रोहित सिंह साजवान, आकाश तोमर, अनुराग वत्स, डॉ. सतीश कुमार, यशवीर सिंह, अमित कुमार प्रथम, सिद्धार्थ शंकर मीणा, गणेश प्रसाद साहा, कुंवर अनुपम सिंह, अनिल कुमार पांडेय, देवेश कुमार पांडेय, सुशील कुमार शुक्ला, नरेंद्र कुमार सिंह, नित्यानंद राय, श्याम नारायण सिंह, डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह, कमलेश कुमार दीक्षित, उदय शंकर सिंह, राजेश द्विवेदी, राजेश कुमार श्रीवास्तव, जय प्रकाश सिंह, दिनेश त्रिपाठी, त्रिभुवन सिंह, राम सेवक गौतम और अजीत कुमार सिंहा।
महत्वपूर्ण बैठकों और बदलाव
-
इन अफसरों के प्रमोशन के लिए इस महीने के अंत में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में डीपीसी (विभागीय प्रोन्नति समिति) की बैठक होगी, जिसमें प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी भी शामिल होंगे।
-
कार्यवाहक डीजीपी राजीव कृष्ण को डीजी बनने के लिए 30 जून तक इंतजार करना पड़ेगा, जब आलोक शर्मा के रिटायर होने के बाद वह टॉप थ्री की सूची में आ जाएंगे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
