नोएडा में MDMA और अवैध शराब बेचने वाले गिरफ्तार, पुलिस ने 16.25 ग्राम ड्रग्स और 75 पाउच शराब बरामद की
नोएडा। नोएडा में नारकोटिक्स सेल व थाना सेक्टर-58 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 16.25 ग्राम एमडीएमए नामक मादक पदार्थ बरामद किया है। बरामद एमडीएमए की कीमत 1.5 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर 75 पाउच देशी शराब बरामद किया है।
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक सूचना के आधार पर आज नारकोटिक्स सेल व थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से सेक्टर-60 नोएडा के पास से अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले दो अभियुक्त अभिनव प्रताप और करन जोशी को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से करीब 16.25 ग्राम एमडीएमए नामक मादक पदार्थ जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये व 2 मोबाईल फोन बरामद किये गये है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त अभिनव प्रताप व करन जोशी के द्वारा बताया गया कि वे अपना खर्चा निकालने के लिये अलग-अलग जगहों से ऑनलाइन के माध्यम से एमडीएमए मांगवाते है और ऑन डिमाण्ड मोबाईल फोन के माध्यम से ग्राहकों को सप्लाई करते हैं।
वहीं थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने विभिन्न जगहों से तीन लोगों को अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप मे गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक सूचना के आधार पर अवधेश पुत्र लज्जाराम को गिरफ्तार कर 25 पाउच, आशीष राठौर पुत्र सुरेश राठौड़ से 26 पाउच तथा सचिन पुत्र विजयपाल को गिरफ्तार कर 24 पाउच देशी शराब बरामद किया गया है।
