मुज़फ्फरनगर में डीजे के तेज साउंड से हार्ट अटैक, शादी की 'चढ़त' देखते 14 वर्षीय छात्रा की मौत, MLA ने दिया भरोसा
जानसठ/मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ थाना क्षेत्र के गांव अहरोड़ा में एक अत्यंत दुखद घटना सामने आई है। शुक्रवार को एक शादी समारोह में 'चढ़त' (बरात आगमन) के दौरान डीजे की तेज ध्वनि और वाइब्रेशन के कारण कक्षा 9 में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा राशि की हार्ट बीट्स बढ़ गईं, जिसके चलते हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई।
डीजे की तेज ध्वनि बनी मौत का कारण
-
हालत बिगड़ी: परिजनों के अनुसार, चढ़त के दौरान बज रहे दोनों डीजे के तेज वाइब्रेशन साउंड के कारण छात्रा राशि की हार्ट बीट्स अचानक बढ़ गईं और उसकी हालत बिगड़ने लगी।
-
उपचार के दौरान मौत: आनन-फानन में परिजन उसे पहले गांव के चिकित्सक और फिर खतौली अस्पताल ले गए। हालत बिगड़ने पर मुजफ्फरनगर के एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के दौरान छात्रा की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और गमगीन माहौल में बिना पुलिस कार्रवाई के शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
विधायक ने दी सांत्वना, ग्रामीणों ने की डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग
इस दुखद घटना की सूचना मिलने पर रालोद विधायक मदन भैया मृतका छात्रा के परिजनों को उनके घर सांत्वना देने पहुँचे।
ग्रामीणों ने विधायक मदन भैया से शादी समारोह एवं अन्य अवसरों पर डीजे साउंड पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है।
-
विधायक का जवाब: विधायक मदन भैया ने कहा कि डीजे पर पूर्णतया प्रतिबंध के लिए समाज के लोगों को आगे आकर जागरूकता लानी होगी। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने पहले से ही सीमित आवाज में डीजे बजाने और रात्रि 10:00 बजे के बाद पूर्णतया बंद करने के आदेश दिए हुए हैं।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
