मुजफ्फरनगर में प्रशासन के आश्वासन पर शिव सेना और क्रांति सेना का क्रमिक अनशन स्थगित, शिवचौक पर दिया था धरना
मुजफ्फरनगर : शहर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना गाँव की एक नाबालिग हिंदू लड़की की बरामदगी न होने के मामले में चल रहा शिव सेना और क्रांति सेना का क्रमिक अनशन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों से मिले ठोस आश्वासन के बाद लिया गया।
शिव चौक पर हिंदू युवा वाहिनी का धरना
इसी बीच, इस संवेदनशील मामले को लेकर शनिवार को माहौल गरमा गया। हिंदू युवा वाहिनी (Hindu Yuva Vahini) ने शहर के शिव चौक पर मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। संगठन का आरोप है कि मिमलाना रोड निवासी नाबालिग लड़की को 5 दिसंबर को एक मुस्लिम युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।
संगठनों का आरोप था कि शिकायत के कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की। हिंदू युवा वाहिनी के सहारनपुर मंडल प्रभारी प्रहलाद पाहुजा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला और शिव चौक पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।
पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और कानूनी प्रक्रिया के तहत आवश्यक और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त करा दिया गया। संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि तय समय में लड़की की बरामदगी नहीं हुई और आरोपी पर सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो आंदोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा।
प्रशासन का रुख
पुलिस प्रशासन ने मामले को संवेदनशील बताते हुए कहा है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, शिकायत के आधार पर आवश्यक धाराओं में कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है और तथ्यों की पुष्टि के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएँगे। प्रशासन ने आमजन से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है।
