एडीजी भानू भास्कर ने किया खतौली कोतवाली का औचक निरीक्षण, डकैती का शीघ्र अनावरण और अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
मुजफ्फरनगर: मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) भानू भास्कर ने 13 दिसंबर को खतौली कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोतवाल दिनेश चन्द्र बघेल को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
थाना समाधान दिवस में एडीजी
निरीक्षण के दौरान, कोतवाली में चल रहे थाना समाधान दिवस में भाग लेने आए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने एडीजी भानू भास्कर का स्वागत किया। एडीजी ने समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का समाधान तत्परता से कराने का निर्देश देते हुए कहा कि नागरिकों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बेहतर रखना शासन की प्राथमिकता है, और इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अतिक्रमण पर कड़ी नाराज़गी और पैदल गश्त
एडीजी भानू भास्कर ने सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के सख्त निर्देश कोतवाली पुलिस को दिए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण सड़क सुरक्षा और यातायात की समस्याओं का कारण बनता है, इसलिए इसे लेकर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के बाद, एडीजी ने कोतवाली से लेकर जानसठ तिराहे तक पैदल गश्त भी की। गश्त के दौरान सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और अधिकारियों को तत्काल अतिक्रमण हटवाने के आदेश दिए।
इस औचक निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सीओ रामाशीष यादव और कोतवाल दिनेश चन्द्र बघेल मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
