लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को केंद्र से बड़ी राहत, कोई राज्य सरकार नहीं ले सकेगी कस्टडी, तिहाड़ में ही होगी पूछताछ
नई दिल्ली : देश के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को लेकर गृह मंत्रालय (MHA) ने एक बेहद महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, मंत्रालय ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 303 का प्रयोग करते हुए यह निर्देश दिया है कि अब अगले एक साल तक देश की कोई भी राज्य पुलिस या केंद्रीय एजेंसी अनमोल बिश्नोई की फिजिकल कस्टडी नहीं ले पाएगी।
सुरक्षा कारणों से उठाया गया कदम
गृह मंत्रालय के मुताबिक यह आदेश पूरी तरह से सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए जारी किया है। अनमोल बिश्नोई को बीते नवंबर 2024 में अमेरिका से भारत निर्वासित किया गया था। गैंगस्टर ने स्वयं पटियाला हाउस कोर्ट को बताया था कि उसे विरोधी गैंग, विशेषकर पाकिस्तान के गैंगस्टर और आतंकी शहजाद भट्टी से जान का खतरा है।
BNSS 303 ने दी सरकार को शक्ति
BNSS की धारा 303 केंद्र या राज्य सरकार को यह शक्ति प्रदान करती है कि यदि किसी कैदी को जेल से बाहर ले जाने या उसे ट्रांसफर करने से सुरक्षा को खतरा हो, तो उसकी मूवमेंट पर रोक लगाई जा सकती है। इसी धारा के तहत अब अनमोल बिश्नोई की फिजिकल कस्टडी पर एक साल के लिए रोक लगा दी गई है।
पूछताछ के लिए जाना होगा तिहाड़
आदेश के स्पष्ट मायने यह हैं कि देश के किसी भी राज्य की पुलिस या जांच एजेंसी को अगर अनमोल बिश्नोई से पूछताछ करनी है, तो उन्हें इसके लिए तिहाड़ जेल में ही जाना होगा। यह वही सुरक्षा मॉडल है, जो पहले से ही उसके भाई लॉरेंस बिश्नोई पर लागू है, जो देश के कई राज्यों में मुकदमें दर्ज होने के बाबजूद पिछले तीन सालों से गुजरात की साबरमती जेल से बाहर कहीं गया है।
तिहाड़ बना LB गैंग का केंद्र?
गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के तिहाड़ पहुंचने के बाद से ही तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। आशंका जताई जा रही है कि क्या वह तिहाड़ जेल को फिर से LB गैंग के सिंडिकेट को मजबूत करने का केंद्र बनाएगा? हालांकि, जेल में पहले से ही मौजूद विरोधी गैंग जैसे नीरज बबानिया, बम्बिहा और कौशल गैंग के कारण अनमोल बिश्नोई भी हाई-टारगेट पर है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
