7 साल बाद आई पुलिस भर्ती में आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट की मांग, मुज़फ्फरनगर में युवाओं ने भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी (कांस्टेबल) भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने शुक्रवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। युवाओं ने आरक्षी, पीएसी और फायरमैन की सभी आगामी भर्तियों में ऊपरी आयु सीमा में तीन वर्ष की विशेष छूट देने की मांग की है।
छूट मांगने के मुख्य कारण
-
7 साल का लंबा अंतराल: वर्ष 2018 के बाद कोई भर्ती न होने से कई योग्य अभ्यर्थी ओवरएज हो गए हैं।
-
कोविड-19 महामारी: यह भर्तियाँ कोविड-19 महामारी के बाद आ रही हैं, जिसने कई अभ्यर्थियों की तैयारी को प्रभावित किया।
-
यूपी एसएसएफ में पहली बार भर्ती: उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (UP SSF) के पदों पर भी पहली बार भर्ती हो रही है।
युवाओं ने मानवीय आधार पर अनुरोध किया है कि आयु सीमा पार कर चुके लाखों अभ्यर्थियों को देश और प्रदेश की रक्षा करने का अवसर देने के लिए तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाए।
ज्ञापन देने वालों में अभिजीत बालियान, विशू मलिक, विशाल सिंह, अंकित बालियान, सचिन बालियान, राहुल सिंह, अमित कुमार और अनिकेत शर्मा सहित कई अभ्यर्थी मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
