डिप्टी सीएम केशव मौर्य के आवास से युवक गिरफ्तार, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष का प्रतिनिधि बताकर आया था
लखनऊ। दिल्ली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का प्रतिनिधि बताकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलने आए एक युवक को उपमुख्यमंत्री की सतर्कता टीम ने पकड़कर गौतमपल्ली थाना पुलिस के सुपुर्द किया है। यह घटना गुरुवार को उपमुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर हुई।
उपमुख्यमंत्री की सतर्कता
मुलाकात से ठीक पहले उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य को जानकारी मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति स्वयं को प्रभावशाली पदाधिकारी का प्रतिनिधि बताकर धोखाधड़ी के प्रयास में लगा हुआ है। इस पर उप मुख्यमंत्री ने सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया और संदिग्ध व्यक्ति को तुरंत पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उपमुख्यमंत्री ने दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को भी घटना की जानकारी दी।
सतर्कता टीम ने आरोपी के व्यवहार और दस्तावेजों पर संदेह होने पर तुरंत जांच की और फर्जीवाड़े की पुष्टि होते ही उसे हिरासत में ले लिया।
कई जिलों में ठगी का आदी
गौतमपल्ली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपी दशरथ पाल नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ और लखनऊ समेत कई जिलों में लोगों को अपने आप को प्रभावशाली पदाधिकारी का प्रतिनिधि बताकर भ्रमित करता था और धोखाधड़ी की घटनाओं में शामिल रहा है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी के मोबाइल और डिजिटल गतिविधियों की भी जांच की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि वह किसी बड़े गिरोह से जुड़ा है या नहीं।
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के सचिव की तरफ से डीसीपी दिल्ली पुलिस को दशरथ के खिलाफ तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर डिप्टी सीएम केशव के निजी सचिव के द्वारा गौतम पल्ली थाने में भी तहरीर दी गई है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
