मुज़फ़्फ़रनगर की एसडी मार्केट में खूनी संघर्ष, दो गुटों में चाकूबाजी, तीन घायल
मुज़फ़्फ़रनगर। थाना कोतवाली क्षेत्र के एसडी मार्केट में शुक्रवार देर रात दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। पुरानी रंजिश के चलते शुरू हुई मामूली कहासुनी कुछ ही मिनटों में हिंसक झड़प में बदल गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला किया।
खून से लथपथ बाजार और दहशत का माहौल देखकर स्थानीय लोग सहम गए। सूचना मिलते ही सीओ सिटी सिद्धार्थ के. मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने दोनों गुटों को अलग किया और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद एसडी मार्केट और आसपास के इलाकों में तनाव बना रहा। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है। प्रारंभिक जांच में विवाद की जड़ पुरानी रंजिश सामने आई है। मामले में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बाजार क्षेत्र में हुई इस खूनी झड़प ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
