मुज़फ्फरनगर में अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या करने वाली पत्नी दिल्ली से गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर/दिल्ली: छपार थाना क्षेत्र में हुई सलमान की हत्या के मामले में वांछित चल रही और 20 हजार रुपये की इनामी उसकी पत्नी सुमायला को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थाना छपार पुलिस ने इस मामले का सफल अनावरण करते हुए पहले दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया था। विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक सलमान की पत्नी सुमायला (निवासी लिसाड़ीगेट, मेरठ) के अवैध संबंध थे, जिसका सलमान विरोध करता था। इसी कारण सुमायला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सलमान की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को छपार क्षेत्र में फेंक दिया था।
हत्या के बाद से आरोपी सुमायला वांछित/फरार चल रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा सुमायला की गिरफ्तारी पर बीस हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
शनिवार को थाना छपार पुलिस टीम ने वांछित/फरार और इनामी सुमायला को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। एसपी प्रजापत ने बताया कि शौहर (पति) की हत्या में वांछित सुमायला को ट्रांजिट रिमांड पर छपार लाया गया और शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष छपार मोहित कुमार, उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह, लोकेश गौतम, और महिला उपनिरीक्षक भावना सिंह शामिल रहीं।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
