मुज़फ्फरनगर में धर्म परिवर्तन कानून पर सवाल: ‘यशवीर महाराज पर कार्यवाही क्यों नहीं हो रही?’, साजिद हसन ने उठाया मुद्दा
मुजफ्फरनगर : समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता साजिद हसन ने उत्तर प्रदेश धर्म परिवर्तन कानून के कथित एकतरफा इस्तेमाल पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बघरा निवासी यशवीर महाराज के आश्रम में मुस्लिमों के धर्म परिवर्तन और आए दिन मुस्लिम लड़कियों के धर्म परिवर्तन किए जाने के मामलों में कानूनी कार्यवाही न होने पर आपत्ति जताई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि धर्म परिवर्तन कानून का इस्तेमाल सिर्फ मुस्लिम व ईसाइयों के विरुद्ध ही एकतरफा किया जा रहा है। सपा नेता ने मीडिया में लगातार आ रही बघरा के आश्रम में यशवीर द्वारा मुस्लिमों के धर्म परिवर्तन की खबरों का हवाला देते हुए जिलाधिकारी (DM) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से इस मामले की जांच और मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
साजिद हसन ने जोर देकर कहा कि यदि धर्म परिवर्तन कानून के नियम सभी पर लागू हैं, और बिना नियमों का पालन किए धर्म परिवर्तन किया जा रहा है, तो सभी पक्षों पर एकसमान कार्यवाही की जानी चाहिए।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
