फरीदाबाद : स्क्रैप से भरा ट्रक लेकर फरार हुआ चालक व साथी यूपी से गिरफ्तार
फरीदाबाद । फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच सिकरौना टीम ने स्क्रैप से भरा ट्रक लेकर फरार होने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फरार ट्रक और 9 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-8 में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी कंपनी का एक ट्रक, जिसमें करीब 18 टन मिक्स स्क्रैप लदा हुआ था, 13 नवंबर को पुणे से रवाना हुआ था। ट्रक 17 नवंबर को संत सूरदास मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचा, लेकिन इसके बाद न तो ट्रक का कोई सुराग मिला और न ही ड्राइवर से संपर्क हो सका। काफी तलाश के बाद भी जब ट्रक का पता नहीं चला तो 18 नवंबर को थाना सेक्टर-8 में मामला दर्ज कराया गया।
मामला दर्ज होने के बाद क्राइम ब्रांच सिकरौना की टीम ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी रफाकत और जाहिद, दोनों निवासी जिला अमरोहा (उत्तर प्रदेश) को सोहना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रफाकत पिछले करीब एक साल से शिकायतकर्ता की कंपनी में ट्रक ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था। 13 नवंबर को वह पुणे से 18 टन मिक्स स्क्रैप लेकर निकला था।
संत सूरदास मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचते ही उसने ट्रक में लगा जीपीएस बंद कर दिया और अपने साथी जाहिद के साथ मिलकर ट्रक लेकर फरार हो गया। आरोपियों ने ट्रक में लदे स्क्रैप को करीब20 लाख रुपयेमें बेच दिया। स्क्रैप खरीदने वाले व्यक्ति ने उन्हें10 लाख रुपये नकददिए, जिन्हें दोनों ने आपस में बांट लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फरार ट्रक और9 लाख रुपये नकदबरामद कर लिए हैं। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
